Few
days back, met with an "educated" couple who have 3 girl children and
still thinking about 4th child only for boy. Very hurt and anguished by
listening their thoughts. Often I met 1 or 2 couple with such “1 Boy Child Is
Must” Mentality. This prompted me to express myself through these lines. These
are for every couple with such mindset...
तरस आता है ऐसे 'educated' couple की सोच और समझ पर...
जो लड़का पैदा करने के लिए उतर जाते है भगवान से जिद पर...
और अपने Bedroom को बना देते है पूरी Factory...
जैसे की लड़का पैदा करते ही इनकी लग जायेगी Lottery...
इनको कैसे पता कि बेटे के बड़े होने तक चलती रहेगी इनकी Life की Battery...
क्या इन्होंने करवा रखी है भगवान से अपनी उमर की Registry...
चलो मान लिया कि इनके और इनके बेटे की होगी उमर अच्छी-खासी...
लेकिन इसकी क्या Guarantee कि बेटा आगे चलकर नहीं करेगा कोई बदमाशी...
और चलो यह भी मान लिया कि प्रभु कृपा से बेटे-बहु में नहीं होगी कोई ख़राबी...
लेकिन इसकी भी क्या Guarantee कि वो शादी बाद रहेंगे इनके साथ ही...
औऱ ये कैसे Assume कर लिया कि पहली/दूसरी बेटी होगी कुछ कम संस्कारी...
जरूरत पड़ने पर क्या वो नहीं उठा सकती अपने माँ-बाप की ज़िम्मेदारी...
अगर इतना ही भरोसा नहीं हैं इनको अपनी बेटियों की काबिलियत और अपनी परवरिश पर...
तो मेहरबानी करके अपने स्वार्थ के बहाने ही सही, कर लीजिए परोपकार, एक लड़के को Adopt कर...
कृपया करके अपनी सोच औऱ Mindset को Improve कीजिये...
Bedroom हैं प्यार करने की जगह, उसको Factory में मत बदलिए...
बेटा-बेटी है भगवान के तोहफ़े, धन्यवाद के साथ क़बूल कीजिये...
मनचाहा
gift पाने की, छोटे बच्चों जैसी ज़िद, अब तो छोड़िये...
Enjoy God's Gift in every form!
Enjoy NOW !!
No comments:
Post a Comment