Friday 2 October 2020

Practical Life Learning from 7-days श्रीमद्भागवत कथा

स्नेही भागवत प्रेमी,

जय श्री कृष्णा !

श्रीमद भागवत कथा वेद और उपनिषदों का सार हैं. श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से श्रीहरि: हृदय में आते हैं. श्रीमद भागवत कथा का माहात्म्य अतुलनीय और अवर्णनीय हैं.

परमपिता परमेश्वर कि असीम अनुकम्पा व कुलदेवी सुषमाद माता की कृपा से श्रीमद भागवत कथा का दिव्य आयोजन 10 सितम्बर से 16 सितम्बर 2020 तक कैलाश मठ, बिरदोपुर, वाराणसी में कराने का सुअवसर काबरा परिवार, वाराणसी (परबतसर वाले) को  प्राप्त हुआ.

व्यासपीठ पर विराजित पूज्य श्री आशुतोषानन्द गिरी जी महाराज ने अपनी ओजस्वी, ललित एवं रसमयी अमृतवाणी द्वारा कथा का रसास्वादन offline भक्तों एवं Facebook और Youtube के माध्यम से online भक्तों को खूब करवाया.

आशा हैं कि पिछले 7 दिनों में पूज्य श्री के वाणी से बरसे अमृत रूपी कई प्रवचनों में से कम से कम एक प्रवचन, खासकर जिसने हमारे मन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, को अपने जीवन में अमल में लाने का निश्चय कर लिया होगा ताकि भागवत गीता का ये परम आनंद सिर्फ 7 दिन तक ही सीमित ना रह जाये, जीवन के अंत तक बना रहे.

इन सात दिनों की पूरी रिकॉर्डिंग पूज्य श्री के YouTube Channel (https://www.youtube.com/user/Ashutoshanand85/videos) पे उपलब्ध हैं. जब भी दिल करे और समय मिले, फिर से ज्ञान और आनंद की गंगा में डुबकी लगा के कोई भी ज्ञान रूपी पुष्प उठा के अपने जीवन को महका सकते हैं. साथ ही नीचे दिये गए हैं 7 दिनों की कथा से चुने हुए 7 प्रवचन रूपी पुष्प (हर दिन से एक) rhyming 4 liner में ताकि हर दिन की कथा के एक प्रमुख विचार को जीवन व्यवहार में उतारने के लिए याद रख सके-

Day-1

Day-2

Day-3

Day-4

Day-5

Day-6


Day-7


भागवत कथा का निचोड़/सार-




जय श्री कृष्णा !

Enjoy Krishna Conscious Living !
Enjoy NOW !!