Friday 8 May 2020

कोरोना काल और रामभरोसे लाल_An interesting story related to Corona Period


कोरोना काल और रामभरोसे लाल

कुछ दिनों पहले की बात हैं. उस समय कोरोना यानी COVID-19 नामक वैश्विक महामारी ने भारत में अपने पैर पसारना शुरू किया ही था. चारों तरफ  भय के साथ साथ सतर्कता का माहौल भी था. लोगजन अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार और Medical Experts द्वारा जारी किये जरूरी दिशा-निर्देश का पालन पूरी सजकता के साथ कर रहे थे. इन सब के बीच एक रामभरोसे लाल नाम का व्यक्ति, जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष की थी, बिना किसी फ़िक्र के अपनी ही दुनिया में मस्त था. अपनी पत्नी और बेटे द्वारा लाख समझाने के बावजुद रामभरोसे लाल ने बीमारी से बचाव के जरूरी उपायों की अनदेखी करता हुआ अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. उल्टा वो अपनी परिवारजनों को कहता रहता था कि इन बचाव उपायों से कुछ नहीं होगा, भगवान में भरोसा रखो, भगवान सबकी रक्षा करेगा.

फिर एक दिन कुछ दिनों बाद रामभरोसे बिना मास्क लगाए किसी ग़ैर-जरूरी काम से बाहर जाता हैं, इसके 3 दिन बाद उसकी तबियत खराब हो जाती हैं और medical test करने पर वो corona positive पाया जाता हैं. कुछ दिन इलाज चलने के बाद रामभरोसे की मृत्यु हो जाती हैं

मृत्यु बाद जब वो भगवान से मिलता हैं तो सबसे पहले यही प्रश्न पूछता हैं, 'भगवान, आपने मेरी रक्षा क्यूँ नहीं की उस बीमारी से जबकि मैं तो हरदिन आपकी पूजा करता था?'
प्रश्न सुनकर भगवान मुस्कुराये और बोले, 'रामभरोसे, मैंने तो तुम्हें कई बार बचाने की कोशिश की, लेकिन तुमने हर बार मेरी प्रयासों को नाकाम कर दिया तो इसमें मेरा कोई दोष नहीं हैं'.
ये जवाब सुनकर रामभरोसे को बहुत आश्चर्य हुआ और बोला, 'प्रभु, कृपया विस्तार में समझायें'.

तब भगवान बोले, 'तो सुनो, सबसे पहले तो मैं इस बीमारी से बचाव के जो जरूरी दिशा-निर्देश और उपाय थे,  वो मेरा पहला प्रयास था तुम्हारी इस बीमारी से रक्षा करने का. लेकिन तुमने इनकी अवहेलना की '

'इसके बाद मैं आरोग्य सेतु App के रूप में आया लेकिन तुमने तो इस app को अपने मोबाइल में download ही नहीं किया.'

'मैंने ही तुम्हारे परिवारजनों के माध्यम से तुम्हें समझाने और बचाने की कोशिश की, लेकिन तुमने उनकी एक ना सुनी.'

'तुम्हारे इलाज के वक़्त मैं ही doctor के रूप में hospital में तुम्हें जरूरी instructions दिए, लेकिन तुमने उनकी भी अनदेखी की.'

'मैं ही पुलिसकर्मियों के रूप में तुम्हें ग़ैर-ज़रूरी काम से बाहर निकलने पर रोकता था, लेकिन तुम हर बार जुर्माना भर के मेरे प्रयासों को विफल करते रहे.'

बल्कि मैंने तो अपने अपने भक्तों की रक्षा के लिए सारे मंदिर-पूजा स्थल बंद करवा दिए क्यूंकि मैं तो वहाँ इस समय हूँ ही नहीं, मैं तो सबकी सुरक्षा के लिए मंदिर से बाहर Doctors, Medical Workers, Municipal Officers, Police Force, Sanitation Workers, Media Persons, Govt. Officers, Scientists इत्यादि के रूप में मौजूद हो के दिन-रात काम कर रहा हूँ.'

'अब मैं जल्द ही vaccine के रूप में रहा हूँ ताकि सबको इस महामारी से हमेशा के लिए छुटकारा मिले.'

रामभरोसे अब समझ चुका था कि उसकी असामयिक मौत के लिए उसकी ग़ैर-जिम्मेदाराना सोच लापरवाही ही कारण था.

#CoronaWillEndSoon #CoronaWarriors #Covid_19 #STORY

Enjoy Story!
Enjoy NOW!!